मेरठ– मेरठ में मंगलवार को भीम आर्मी के स्टूडेंट फेडरेशन के छात्रों ने स्मार्टफोन व टैबलेट से वंचित छात्रों की समस्या को लेकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना में सभी पात्र विद्यार्थी जो विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्यनरत है को निःशुल्क टेबलेट / स्मार्टफोन दिए जाने की योजना को कॉलेज प्रशासन व अधिकारियों की लापरवाही की चलते छात्रों को पिछले 2 वर्षों से योजना से वंचित कर रखा हैं।
कहा कि मजबूरन छात्र कॉलेजो में भटकने को मजबूर हैं। जिसमे माछरा डिग्री कॉलेज, स्माईल गर्ल्स पीजी कॉलेज मेरठ, कानोहर लाल पीजी गर्ल्स कॉलेज, मवाना कृषक डिग्री कॉलेज शामिल हैं। ई केवाईसी की वजह से से सेकड़ो छात्रों का डाटा गलत दर्शाया जा रहा हैं जिसकी वजह से छात्रों का डाटा वेबसाइट पर पेंडिंग दिखाया जा रहा हैं जबकि छात्रों को योजना का लाभ तक नहीं मिला है
उन्होंने यह भी कहा, सरकार की योजना को अधिकारियों व कॉलेज प्रशासन की लापरवाही की वजह से पलीता लग रहा हैं जो बर्दाश्तनहीं किया जायेगा। तत्काल 15 दिन के अंदर सभी पूर्व के छात्रों को योजना का लाभ मिलना चाहिए अन्यथा छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे