वेदा फिल्म में जॉन अब्राहम से भिड़ेगा मेरठ का क्षितिज

Share post:

Date:

  • 15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म,
  • पांडव नगर निवासी क्षितिज बने हैं फिल्म में विलेन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें विलेन के रोल में मेरठ निवासी क्षितिज चौहान नजर आएंगे। यह उनके करियर का पहला बड़ा ब्रेक है।

पांडव नगर निवासी रमेश चौहान के पुत्र क्षितिज चौहान ने दीवान पब्लिक स्कूल से पढ़ाई के बाद गाजियाबाद के आरके जीआइटी से बीटेक किया था। हालांकि मेरठ में पढ़ाई के दौरान क्रिकेटर बनने की इच्छा भी जागी और इसकी कोचिंग भी लेने लगे। हालांकि गाजियाबाद में थोड़ा-बहुत अभिनय और मॉडलिंग करने लगे। वह बताते हैं वर्ष पूर्व अभिनय को करियर बनाने के उद्देश्य से मुम्बई का रुख किया। वहां एक प्रोडक्शन हाउस से जुड़े। कुछ विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया। सोनी लिव पर आई वेब सीरिज ‘हुट्जपाह’ में उन्हें अभिनय का अवसर मिला।

क्षितिज को बड़ा ब्रेक जाने-माने निर्देशक निखिल आडवाणी ने वेदा में दिया। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, तमन्ना भाटिया, शरवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी के साथ-साथ उनकी भी प्रमुख भूमिका है। फिल्म की कहानी पूर्व फौजी बने जॉन अब्राहम के शोषण की शिकार नायिका शरवरी वाघ को न्याय दिलाने पर केंद्रित है। नकारात्मक भूमिका में वह जॉन अब्राहम के मिशन में तमाम बाधाएं खड़ी करते हैं।

क्षितिज ने बताया कि शूटिंग के दौरान जान अब्राहम ने उन्हें खूब प्रोत्साहित किया। शूटिंग पूरी होने के बाद जब उन्होंने फिल्म देखी तो फोन कर उनके काम की प्रशंसा की।

निखिल आडवाणी ने भी उनके अभिनय को सराहा। नायक जैसे दिखने वाले युवक का खलनायक का किरदार निभाना कितना सही है? इस सवाल पर क्षितिज कहते हैं कि उनकी प्राथमिकता में चुनौतीपूर्ण भूमिका और अच्छा बैनर है। भविष्य में नायक की अच्छी भूमिका मिलेगी तो उसे भी करना चाहेंगे। फिलहाल उन्हें वेदा की रिलीज की प्रतीक्षा है। आशा है कि दर्शकों को इसमें उनका काम पसंद आएगा और करियर को नई दिशा मिलेगी।

मेरठ वासियों को है फिल्म का इंतजार

अपने शहर के युवा की फिल्म देखने के लिए न केवल क्षितिज के परिजन और मित्र, बल्कि उनकी कॉलोनी पांडवनगर के साथ ही शहरवासियों को भी इंतजार है। 15 अगस्त को रिलीज होने वाली उनकी मूवी को मेरठ में अच्छा रिस्पांस मिलने की बात कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...