मेरठ। हापुड़ रोड़ पर देर रात सड़क हादसे में अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। पहचान न होने पर मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस को युवक के साथ मारपीट की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कमरे चेक किए। तो पुलिस को कैंटीन कर्मचारियों द्वारा युवक के साथ मारपीट की वीडियो मिल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के हापुड रोड पर मौजूद एक केंटीन पर सोमवार देर रात एक युवक का किसी बात को लेकर लेकर केंटीन पर मौजूद कमचारियों से विवाद हो गया। इसी को लेकर कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट की घटना निकट के लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
वही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कैंटीन कर्मचारियों द्वारा मारपीट के दौरान धक्का देने के चलते युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी पहचान करने का भी प्रयास किया जा रहा है।
कैमरा की सीसीटीवी फुटेज लेने के बाद पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की। तो घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक कैंटीन पर हंगामा कर रहा था। इसी दौरान कैंटीन पर मौजूद कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी और धक्का दे दिया। इसी दौरान युवक को अज्ञात ने कुचल दिया।