मेरठ- गाजियाबाद में हुए वकीलों पर लाठी चार्ज के बाद अब मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने भी अपना समर्थन वकीलों को दे दिया है। सोमवार को मेरठ व्यापार मंडल के अध्यक्ष जीतू नागपाल के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी कचहरी पहुंचे और वकीलों को अपना समर्थन देते हुए उनके साथ खड़े रहने की बात की।
मेरठ व्यापार मंडल के अध्यक्ष जीतू नागपाल ने बताया कि, गाजियाबाद की कोर्ट में जिस तरह से वकीलों पर लाठी चार्ज किया गया है, वह बेहद निंदनीय घटना है। जिसे व्यापारी वर्ग भी गलत ठहराता है।
उन्होंने कहा कि, वकील लोगों को इंसाफ दिलाने का काम करते हैं और जब उन्हीं के साथ इस तरह का कृत्य हो जाएगा, तो जनता किस पर भरोसा करेंगी। जीतू नागपाल ने बताया कि, मेरठ व्यापार मंडल वकीलों के साथ है और उनकी लड़ाई में और हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहेगा।