शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में मंगलवार देर रात सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस मामले में पांच लोग घायल हुए हैं और पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
घटना की जानकारी के अनुसार, फरहान नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी राजन लंबे समय से उनके घर के सामने शराब पीकर अभद्र व्यवहार करता था। इस विवाद ने मंगलवार रात तूल पकड़ लिया, जब दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। राजन का पक्ष कहता है कि फरहान बिना वजह उन्हें परेशान कर रहा था।
विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के समर्थक मौके पर पहुंच गए। फरहान के साथ कासिम, शादाब, जुनैद, आजाद, सोनू और जब्बार आ गए, जबकि राजन की तरफ से महेंद्र, तुषार और उनके परिवार के लोग पहुंच गए। स्थिति तब और बिगड़ गई जब दोनों पक्षों ने मकानों की छतों से एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
सूचना मिलते ही सीओ कोतवाली आशुतोष सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एक पक्ष ने पुलिस के साथ भी अभद्रता की, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है