शारदा रिपोर्टर मेरठ। घना कोहरा और काम विजिबिलिटी हादसों का सबक बनी हुई है। बुधवार को कैलाशपुरी स्थित इंदिरा द्वार के पास नले पर बन रही पुलिया धंस गई। जिसमें एक ट्रक फंस गया। जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई। वहीं इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को वहां से हटवाया। तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुलिया को तीसरी बार बनाया गया है। लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी शहर भर में काम तो शुरू करवा देते हैं। लेकिन उसका पूरे होने में समय सीमा और गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं देते हैं। महीनों चलने वाले काम से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। वही इस बारे में हमने जब नगर निगम के चीफ इंजीनियर देवेन्द्र सिंह ने फोन पर बात करनी चाही तो उनका फोन आउट आफ सर्विस मिला।