मेरठ। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र स्थित शौहर का दिल किन्नर पर आ गया, इसी के चलते आरोपी शौहर पत्नी नहीं किन्नर के साथ रहना चाहता है और उसने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़ित थाने पहुंचकर आरोपी शौहर की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
लिसाड़ी गेट के रशीदनगर की रहने वाली शमा ने बताया कि उसकी शादी करीब 11 वर्ष पूर्व गाजियाबाद के रहने वाले इरशाद के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि कुछ समय से शौहर के संबंध एक किन्नर से चल रहे हैं इसी के चलते आरोपी पत्नी व अपने बच्चों को तरह-तरह की यातनाएं दे रहा है।
पीड़िता का कहना है कि वह कितनी बार कह चुका है कि उसे किन्नर के साथ ही रहना है। इसी के चलते आरोपी घर खर्चे भी नहीं दे रहा था जब पीड़िता ने आरोपी से घर खर्च मांगा तो आरोपी ने उसके बच्चों सहित उसे एक कमरे में बंधक बना दिया और यातनाएं देने लगा। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी शौहर ने उसे तीन तलाक देते हुए जमकर मारपीट की और बच्चों सहित घर से निकाल दिया।
पीड़िता किसी तरह अपने दोनो बच्चों को लेकर अपने रशीद नगर स्थित अपने मायके पहुंची और आरोपी शौहर के द्वारा तीन तलाक दिए जाने की जानकारी अपने भाइयों को दी। जिसके बाद पीड़ित महिला के भाई उसे लिसाड़ी गेट थाना लेकर पहुंचे और आरोपी पर कार्यवाही की मांग की।