मेरठ: सड़क चौड़ीकरण को पहुंची टीम, हापुड़ अड्डे पर व्यापारियों ने किया जमकर हंगामा, कुर्सी लेकर बीच सड़क पर बैठे

Share post:

Date:

  • हापुड़ अड्डे पर व्यापारियों ने किया जमकर हंगामा,
  • कुर्सी लेकर बीच सड़क पर धरने पर बैठे।
  • डीएम ने व्यापारियों से सभी उचित मांगों का निदान करने का आश्वासन दिया।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के हापुड़ अड्डा चौहरे पर सड़क चौड़ीकरण का निर्माण करने पहुंची पीडब्ल्यूडी की टीम को व्यापारियों ने घेर लिया, उन्होंने टीम का जबरदस्त विरोध कर दिया। व्यापारी बीच सड़क पर कुर्सी लेकर धरना देकर बैठ गए। व्यापारियों का कहना था कि पीडब्ल्यूडी व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और व्यापारियों को समझने का प्रयास कर रही है।

बुधवार को हापुड रोड पर पीडब्ल्यूडी की टीम सड़क चौड़ी करण का निर्माण करने के लिए पहुंची थी। टीम ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया, व्यापारियों ने टीम का विरोध किया तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने व्यापारियों को धमका दिया। इसी के चलते हापुड़ अड्डे पर भारी संख्या में व्यापारी इकट्ठा हो गए और उन्होंने टीम का जोरदार विरोध करते हुए प्रदर्शन कर दिया। व्यापारी कुर्सियां लेकर बीच सड़क पर बैठ गए।

व्यापारियों का आरोप था कि पीडब्ल्यूडी की टीम व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारियों को समझने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी समाधान होने तक अपनी मांग पर अड़े रहे। इस बीच व्यापारियों की डीएम से बात कराई गई। डीएम ने फोन पर व्यापारियों से सभी उचित मांगों का निदान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता,
सरदार दलजीत सिंह, सरदार जीतू सिंह नागपाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

भाजपा का पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये दूसरा घोषणापत्र जारी एजेंसी नई...

युवा चरित्र निर्माण कर राष्ट्र सेवा में योगदान दें

मेडिकल कालेज में मनाई गई विवेकानंद जयंती। शारदा रिपोर्टर...

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...