शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के निकट मौजूद एक स्क्रैप के गोदाम में शुक्रवार देर रात करीब 3:30 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग ने गोदाम के मौजूद निकट एक पार्किंग को भी अपनी चपेट में ले लिया। क्षेत्र के लोगों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वही आग से करोड़ों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
अब्दुल्लापुर के रहने वाले नदीम का राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के निकट गोदाम है। गोदाम को वहीं के रहने वाले इस्लामुद्दीन ने किराए पर लिया हुआ है। शुक्रवार रात गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर क्षेत्र में भगदड़ मच गई। लोगों ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
वहीं बताया जा रहा है कि आग से गोदाम में मौजूद लाखों रुपए का स्क्रैप और पार्किंग में खड़े करीब 70 ई रिक्शा जलकर राख हो गए हैं। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुट गए हैं।