– देहरादून में कर रही है पढ़ाई, साथियों के साथ शनिवार सुबह पहाड़ से नीचे गिरी कार
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। उत्तरखंड के मसूरी में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। एक कार बेकाबू होकर पहाड़ से 200 फीट नीचे गिर गई। हादसे में चार छात्रों और एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल है। घायल छात्रा मेरठ की रहने वाली है।
सभी छात्र-छात्रा देहरादून की आईएमएस और डीआईटी यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। शुक्रवार को सभी मसूरी कार से घूमने गए थे। सुबह करीब पांच बजे वापस आते हुए मसूरी झड़ीपानी मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पहाड़ से दो सौ फिट नीचे गिर गई। इस हादसे में चार छात्रों और एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
यह खबर भी पढ़िए-
मसूरी-देहरादून: चूनाखाल के पास अनियंत्रित वाहन गहरी खाई में गिरा, पांच लोगों की मौत, एक घायल
https://shardaexpress.com/mussoorie-dehradun-uncontrolled-vehicle-fell-into-a-deep-ditch-near-chunakhal-five-people-died-one-injured/