- शांतिपूर्वक नववर्ष मनाने की अपील की।
- नए साल पर किसी भी प्रकार का हुडदंग बर्दाश्त नहीं: एसएसपी
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने शहर वासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए नए साल पर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए है। उन्होंने शहर की जनता से शांतिपूर्वक नया साल मनाने की अपील की है।
मंगलवार को मेरठ एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने शहर वासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि नए साल पर किसी भी प्रकार का हुडदंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए साल पर स्टंट करने वालों पर भी पुलिस की नजर बनी रहेगी। उन्होंने शहर वासियों से शांति के साथ नया साल मनाने की अपील की है।
एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नए साल पर कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में एक्स्ट्रा पुलिस बल तैनाती के आदेश भी दिए गए हैं। उनका कहना है कि पुलिस नए साल पर सोशल मीडिया सहित संवेदनशील क्षेत्रों में भी अपनी नजर बनाए रखेगी और शहर में हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्यवाही करेगी।