- मकान और वाहनों को सड़क पर छोड़कर दौड़े लोग।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। पल्लवपुरम रुड़की रोड स्थित गांव डोरली के सामने मेट्रो रेलवे निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार की देर शाम मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान जैक लगाकर सिग्मेंट को तरीके से लगाया जा रहा था।
इस दौरान सेगमेंट जैक से फिसल गया और धमाके जैसी आवाज हुई। इस दौरान जो लोग वाहनों से यहां से गुजर रहे थे। अपने वाहनों को छोड़कर इधर-उधर भाग निकले। आसपास की दुकानों और मकानो में भी धमाके की आवाज पहुंची। जिस व्यापारी और मकान में रहने वाले लोग भी अपने मकानो से और दुकानों से बाहर निकाल कर सड़कों पर आ गये। सूचना मिलते ही अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। जहां ट्रैफिक पुलिस के लोगों ने हरिद्वार से मेरठ जाने वाले वाहनों और मेरठ से हरिद्वार आने वाले वाहनों को बैरियर लगाकर रोक दिया। जाम दूर तक फैल गया ओर जाम के अंदर कई ऐम्बुलेंस भी फंस गयी।