मेरठ। सोमवार को मकरसक्रांति के पर्व पर रोटरी क्लब द्वारा सेवा कार्य किया गया। इस दौरान क्लब की ओर से स्टाल लगाकर खिचड़ी का वितरण किया गया।
मकरसक्रांति के पावन पर्व पर शिवजी सेवा संस्थान द्वारा जीरो माइल चौराहे बेगम पुल पर रोटरी क्लब द्वारा सेवा कार्य किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यस आकाश जैन ने भंडारे का आयोजन किया व उनके द्वारा रोटरी क्लब मेरठ द्वारा कराये जा रहे अन्य सेवा कार्यो के बारे मे भी जानकारी दी गई। जीरो माइल पर आयोजित भंडारा दोपहर 12बजे से 3 बजे तक चला।
भंडारे के दौरान रोटरी क्लब के आकाश जैन, सुनील त्यागी, मनोज बाजपेयी, अधीर मांगलिक, सरल माधव, रविचंद्रन, अलोक बंसल, अशोक बेंद्रे, सतीश चंद शर्मा, विशाल शर्मा, अनिल अग्रवाल, अनंत सिंघल, उज्जवल जैन, कल्पना वाजपई व वासंती रविचन्द्रन ने सेवा कार्य मे अपना बहुमूल्य समय व सहयोग देकर इस सामाजिक कार्य में हाथ बटाया।