बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट पुलिस की शुक्रवार देर रात मोबाइल टावर के पार्ट्स चोरी करने वाले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की थी। तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया। जबकि बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
लिसाड़ी गेट पुलिस को शुक्रवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली। कि मोबाइल टावरों के पार्ट्स चोरी करने वाले दो बदमाश, एक टावर में चोरी की प्लानिंग कर रहे हैं और बदमाश बाइक से नूरनगर की पुलिया पहुंचेंगे। सूचना मिलते ही लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र गौतम पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताएं पते नूरनगर की पुलिया पर पहुंचे। इसी दौरान एक बाइक वहां पहुंची। पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया।
वही, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिया भेज दिया। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम आजाद उर्फ एजाज निवासी शौकीन गार्डन बताया है और फरार साथी का नाम लाला बताया है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल सहित अवैध तमंचा और टावर में चोरी करने के उपकरण बरामद कर फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी।