मेरठ – परिक्षितगढ थाना पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर अगवानपुर तिराहे के पास से लूट के दो आरोपी व लूटी गयी स्प्लेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार कर चालान कर जेल भेज दिया बता दें, करीब एक महा पहले विकास पुत्र रोहतास ग्राम सिखेड़ा के साथ लूट हुई थी। तभी से घटना के खुलासा के लिए थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सर्विलांस के माध्यम से टीम गठित कर कर लगे हुए थे। इस घटना में तभी प्रकाश में आए अंकुर पुत्र मदन सिंह ग्राम क्रियावली थाना नरसेना जिला बुलंदशहर हाल निवासी ग्राम बाली थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ लविसन उर्फ लैविश पुत्र श्यामसुंदर ग्राम गोहरा थाना बाबूगढ़ जिला हापुड को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई बाइक स्प्लेंडर थाने ले आए जहाँ से दोनों का चालान कर जेल भेज दिया।