शारदा न्यूज, मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के माछरा में रहने वाले युवक की छह साल की लापता बेटी का सुराग नहीं लग सका है। परेशान पिता ने एसएसपी से मुलाकात कर कारवाई की मांग की।
माछरा निवासी अर्जुन जाटव पुत्र चरण सिंह ने बताया कि उसकी बेटी 14 जनवरी शाम पांच बजे से लापता है। किठौर पुलिस कोई सहयोग नहीं कर रही है। एसएसपी ने किठौर इंस्पेक्टर से कारवाई के आदेश दिए है।