MEERUT NEWS: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’

Share post:

Date:

मेरठ– पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइंस मेरठ छावनी में आज (30 अक्टूबर) प्राचार्या लक्ष्मी सिंह के दिशा निर्देशन में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या लक्ष्मी सिंह द्वारा भारत के ‘लौह पुरुष’ सरदार बल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य नीरज कुमार, शिक्षकगण और विद्यार्थी मौजूद रहे तथा सभी के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए। विद्यालय के छात्र कप्तान मास्टर यश महाजन द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन से संबंधित एक क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की इस श्रृंखला में विद्यालय की शिक्षिका ज्योति गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

उसके बाद प्राचार्या ने भारतीय राष्ट्रीय एकता का महत्व एवं राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने का मूलमंत्र देते हुए इस दिवस की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा एक जागरूकत रैली का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य लोगों में राष्ट्रीय एकता की भावना के प्रति जागरूकता उत्पन करना था। इस प्रकार विद्यालय में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...