शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्री नगर के सेंट्रल मार्केट में सड़कों पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ मंगलवार को नगर निगम की टीम एक बार फिर मौके पर पहुंचे। इस दौरान टीम को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया और सभी दुकानदार अपनी दुकानों से बाहर निकल आए। इसके बाद जैसे ही नगर निगम के बुलडोजर में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करना शुरू किया तो, व्यापारियों की नगर निगम की टीम के साथ तीखी नोंक झोंक हो गई। इस दौरान व्यापारियों ने नगर निगम की टीम पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
खबर फटाफट: 16 July 2024 | News Bulletin Video || Sharda Express
व्यापारियों का कहना था कि पूरे शहर में अतिक्रमण हुआ पड़ा है।बावजूद इसके, नगर निगम की टीम रोजाना यहां आकर व्यापारियों को परेशान करती है। जिससे उनके रोजगार पर भी फर्क पड़ रहा है।
दरअसल, शहरभर में हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का प्रवर्तन दल रोजाना ही अभियान चलाकर कार्यवाही कर रहा है। जबकि, कुछ दिनों पहले ही नगर निगम के संपत्ति अधिकारी पुष्पराज गौतम के साथ नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम शास्त्री नगर के सेंट्रल मार्केट पहुंची थी। इस दौरान जब नगर निगम के प्रवर्तन दल ने दुकानों के बाहर हुए अतिक्रमण को हटाने की कोशिश की तो व्यापारी सामने आ गए और कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान काफी देर तक हंगामा चलता रहा। जिसके बाद नगर निगम की टीम और व्यापारियों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई और सहमति बनी कि वह दो से तीन दिन के अंदर सड़कों पर हुआ अतिक्रमण अपने आप हटा लेंगे। इसके बाद नगर निगम की टीम वापिस लौट गई थी।
यह खबर भी पढ़िए: कुछ दिनों पहले भी नगर निगम पहुंची थी सेंट्रल मार्केट।
लेकिन नगर निगम की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि अवैध शास्त्री नगर, सेंट्रल मार्केट और आसपास के इलाकों में हुए अतिक्रमण होने के चलते यहां से निकलने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते एक बार फिर मंगलवार को संपत्ति अधिकारी के नेतृत्व में नगर निगम का प्रवर्तन दल शास्त्रीनगर सेंटर मार्केट और उसके आसपास इलाकों पर पहुंचा और अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया।
इस दौरान व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया और व्यापारियों की नगर निगम की टीम से तीखी नोकझोंक भी हुई। लेकिन इस दौरान टीम ने दुकानों के बाहर हुए अतिक्रमण को हटाया और दोबारा अतिक्रमण करने पर नोटिस देने के बाद जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी।