शारदा रिपोर्टर मेरठ। गढ़ रोड पर चलने वाली जेएनयूआरएम एमएसटी बसों की व्यवस्था खराब होने की वजह रोज चलती बस खराब हो रही हैं जिसकी वजह से छात्रों को समय से कोचिंग व यूनिवर्सिटी जाने में परेशानी हो रही हैं वही बसें शाम 5 बजे के बाद डिपो में जमा करा दी जाती हैं छात्रों पर एमएसटी पास होने के बावजूद किराया देकर घर जाना पड़ता हैं।

सीसीएसयू के छात्र नेता व भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के पश्चिम प्रभारी शान मोहम्मद के नेतृत्व में छात्रों ने शनिवार को सोहराबगेट बस डिपो पर हंगामा कर इलेक्ट्रिक बसों में छात्रों के पास की मान्य करने की मांग की। वही एमएसटी इंचार्ज आसिफ व इलेक्ट्रिक बस के इंचार्ज विपिन सक्सेना को ज्ञापन दिया।

वही एमडी संदीप कुमार नायक ने कहा जल्द इलेक्ट्रिक बसों में छात्रों के पास की व्यवस्था लागू की जाएगीछात्रों ने एक हफ्ते का समय देकर प्रदर्शन के चेतावनी दी।

इस दौरान सुमित पाल, रागिब,अंकुश, अभय,अभिषेक, कपिल, हर्ष, सौरभ, अनुभव आदि छात्र मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here