मेरठ। पुलिस लाईन सभागार में मंगलवार को नारकोटिक्स एवं अन्य नशीले पदार्थो की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिए नारकोटिक्स को-ओर्डिनेशन समिति की बैठक हुई।
जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की उपस्थिति में हुई बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्कूल, कॉलेज में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्रों का निरीक्षण किये जाने के संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा अन्य जनपदों, प्रांतों से तस्करी होने वाले मादक पदार्थों के विरूद्ध कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।