शारदा न्यूज़, मेरठ। मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग/प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया गया।
मंगलवार को मंत्री द्वारा सोहराब गेट बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज, शेरगढ़ी तथा तिरंगा गेट स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने शरणार्थियों से रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं, कंबल एवं अलाव आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।