मेरठ महोत्सव 2024: कला, संस्कृति, खानपान, खेल और मनोरंजन का उत्सव

मेरठ महोत्सव 2024: कला, संस्कृति, खानपान, खेल और मनोरंजन का उत्सव


शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में आयोजित पाँच दिवसीय ‘मेरठ महोत्सव’ 21 से 25 दिसंबर 2024 तक भामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) में आयोजित किया जाएगा। मेरठ में इस प्रकार के महोत्सव का आयोजन पहली बार हो रहा है, जो कला, संस्कृति, व्यापार, और उद्योगों की भव्यता का उत्सव होगा। जिसका उद्देश्य मेरठ की विशेष पहचान को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उजागर करना है। यह जानकारी मंगलवार को दीपक मीणा ने एनआईसी सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

 

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इस महोत्सव में ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ थीम के तहत स्थानीय कारीगरों को नए बाजारों तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा, ‘मेरठ आर्ट फेस्टिवल’, ‘मेरठ म्यूजिक फेस्टिवल’, ‘मेरठ शॉपिंग फेस्टिवल’, और ‘गुरमे गुड़ फूड फेस्टिवल’ जैसे आयोजन भी इसका हिस्सा होंगे।

इस महोत्सव में विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, स्वयंसहायता समूह के विकास, निवेश प्रोत्साहन, और अन्य विषयों पर वर्कशॉप्स और पैनल चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। ये चर्चा और वर्कशॉप्स सभी वर्गों को जागरूक और प्रेरित करने का प्रयास है।

महोत्सव में स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति, प्रकृति और भारतीय संस्कृति पर आधारित विशेष प्रस्तुतियाँ होंगी। ये गतिविधियाँ न केवल बच्चों को मंच प्रदान करेंगी, बल्कि उनके भीतर सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को भी बढ़ावा देंगी।

महोत्सव में महिलाएँ, युवा, कृषि, प्रकृति और प्रौद्योगिकी पर बड़े वर्कशॉप्स और सेमिनार आयोजित किए जाएँगे। ये विषय समाज के हर वर्ग को जोड़ने और विकास की दिशा में एक कदम बढ़ाने का प्रतीक हैं।

मेरठ म्यूजिक फेस्टिवल: संगीतमय समृद्धि का संगम: मेरठ म्यूजिक फेस्टिवल, महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा, जिसमें देश के प्रमुख कलाकार और स्थानीय प्रतिभाएँ अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य संगीत की विविधता और समृद्धि को प्रोत्साहित करना है।

21 दिसंबर को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अपने काव्य पाठ से उद्घाटन करेंगे। 22 दिसंबर को प्रख्यात अदाकारा और नृत्यांगना हेमा मालिनी अपनी सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहेंगी। 23 दिसंबर बॉलीवुड गायिका नीति मोहन अपनी सुरीली आवाज से संगीत प्रेमियों को आनंदित करेंगी। 24 दिसंबर को सूफियाना गायिका हर्षदीप कौर अपने अद्भुत संगीत से ओताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी, वहीं 25 दिसंबर को प्रसिद्ध संगीतकार शंकर महादेवन महोत्सव के समापन समारोह को अपनी प्रस्तुति से यादगार बनाएंगे।

उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी

महोत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल पर मेरठ की मशहूर कैंचियाँ, ब्रास बैंड, खेल उपकरण, खादी एवं हैंडलूम वस्त्र, सरार्फा उत्पाद और गुड़ आधारित खाद्य उत्पाद प्रमुखता से प्रदर्शित होंगे।

स्थानीय प्रतिभाओं को भी मिलेगा मंच

महोत्सव में स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच साझा करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। जिसमें सांस्कृति, साहित्यक, खेलकूद आदि से जुड़ी प्रतिभाएं शामिल होंगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *