– बृहस्पतिवार सुबह तेंदुआ दिखाई देने पर लोगों में बनी दहशत।
शारदा न्यूज रिपोर्टर |
मेरठ। सर्दियां बढ़ने के साथ ही जिले में तेंदुओं ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। बुधवार को जहां तेंदुए का शावक एक नलकूप के कुएं में पकड़ा गया। वहीं बृहस्पतिवार सुबह रक्षापुरम आवासीय कालोनी में तेंदुआ नजर आने से दहशत बन गई है।
रक्षापुरम में रहने वाले फ्रेंडस मेडिकल स्टोर के मालिक पंकज चौहान का परिवार बृहस्पतिवार सुबह कुत्तों के तेज भौंकने की आवाज पर उठ गया। इधर उधर देखने पर भी कुछ पता नहीं चला। सुबह परिवार में इसको लेकर चर्चा हुई तो सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई। जिसमें कैद हुए नजारे को देख सभी के होश उड़ गए।
खबर फटाफट : 28 Dec 2023 News Bulletin | Video || Sharda News
पंकज चौहान के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उनके सामने वाले मकान की छत से एक तेंदुआ नीचे उतर कर भागता हुआ नजर आया। जिस समय तेंदुआ यहां चहलकदमी कर रहा था, उस समय सुबह के तीन बजे थे। तेंदुआ सामने वाले मकान की छत से नीचे उतरकर भागते हुए गायब हो गया।
कालोनी वालों को जब इस घटना का पता चला तो सभी में दहशत फैल गई। क्योंकि रक्षापुरम के पास ही मीनाक्षीपुरम, डिफेंस कालोनी और गंगानगर आवासीय कालोनी है। सुबह कोहरे का लाभ उठाते हुए तेंदुआ कहां गया, किसी को पता नहीं चला। अहम बात ये है कि इस क्षेत्र में कई निर्माणाधीन आवास और कॉंप्लैक्स हैं। इसके अलावा जंगल का क्षेत्र भी है। ऐसे में तेंदुआ यहां कभी भी दोबारा आकर हमला कर सकता है, जिससे सभी में दहशत है।
वन विभाग की टीम ने किया निरीक्षण
सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ वन विभाग की टीम ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद तेंदुआ होने की पुष्टि की। वन विभाग की टीम का कहना है कि तेंदुआ कहां गया, इसका पता लगाना मुश्किल है। क्योंकि तेंदुए की रेंज 15 से 20 किमी की होती है, जहां वह विचरण करता है। ऐसे में यहीं आसपास होगा या कहीं दूर निकल गया होगा? यह कहना मुश्किल है। पक्की सड़क और निर्माण के चलते उसके पदचिन्ह् भी नजर नहीं आ रहे हैं। इसके साथ ही तेंदुए द्वारा यहां आसपास कहीं किसी कुत्ते-बिल्ली आदि जानवर का भी शिकार करने की कोई सूचना नहीं है।
रात में घरों में ही सजग रहें लोग
वन विभाग और पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि रात में घरों में ही रहें और दिन में भी बच्चों को अकेला आने-जाने न दें। क्योंकि तेंदुआ भीड़ के सामने नहीं आता है, लेकिन अकेला देखकर हमला कर सकता है।