मेरठ: हापुड़ प्रकरण को लेकर वकीलों ने दिया धरना

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, संवाददाता ।

मेरठ। हापुड के अधिवक्ताओ की मांग को लेकर समस्त अधिवक्ता न्यायालयों में सम्पूर्ण न्यायिक कार्य से विरत रहते हुये अम्बेडकर चौक के समक्ष स्थित कचहरी गेट पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी एवम् महामंत्री विमल कुमार तोमर के आतिथ्य में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

 

जिसकी अध्यक्षता मेरठ बार एसोसिएशन, मेरठ के अध्यक्ष कुँवर पाल शर्मा एवम् महामंत्री विनोद कुमार चौधरी द्वारा किया गया, उक्त धरना-प्रदर्शन में मेरठ के सैकडो अधिवक्ताओ ने अपने-अपने विचार प्रकट करते हुये हापुड पुलिस-प्रशासन के उक्त निन्दनीय कृत्य की घोर भृत्सना एवं निन्दा की एवम् सरकार से हापुड़ प्रकरण के शीघ्र निस्तारण की मांग की गयी।

 

उक्त धरना-प्रदर्शन में मेरठ बार एसोसिएशन, मेरठ के अध्यक्ष कुँवर पाल शर्मा एवम् महामंत्री विनोद कुमार चौधरी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी, महामंत्री विमल कुमार तौमर, मेरठ बार के पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह धामा, राजेन्द्र सिंह जानी, पूर्व महामंत्री जितेन्द्र सिंह बना, देवकी नन्दन शर्मा, बार उपाध्यक्ष अलका शर्मा, कोषाध्यक्ष अनुज तोमर, संयुक्त मंत्री हिमान्शु अग्रवाल, सुमित शर्मा, सदस्य ओमप्रकाश दबथुवा, खुशनुमा प्रवीन, अजय गोयल, अवधेश बिहारी सक्सैना, ब्रजपाल सिंह दबथुवा, ब्रजवीर सिंह, कुलदीप मलिक, शक्तिराज जिन्दल, सरताज आलम गाजी, राशीद अली, आनन्द सिंह छबडिया, वी. के. शर्मा, आनन्द कश्यप, उर्वशी सिंह, अरविन्द शर्मा, निर्दोष चौहान, अमित सरोहा, सुनिल चिन्दौडी, अनुज राणा, गुरुदत्त मुदगल, ध्रुव झां प्रियंक देव शर्मा, सतेन्द्र कुमार जांगिड, रविन्द्र कुमार सिंह, मिसबाहुद्दीन सिद्दीकी, अनिल तौमर, श्याम, कविता, सुलक्षण वर्मा, परवेन्द्र तोमर, पराग ऐरन, योगेन्द्र शर्मा, राजेश वर्मा, मिनाक्षी यादव, रियासत अली आदि हजारो अधिवक्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...

विपक्ष ने हथकड़ी पहन कर किया प्रदर्शन

डिपोर्ट मामले में संसद में विपक्ष का हंगामा एजेंसी नई...