– मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का दौरा और मेडा की न्यू टाउनशिप के शिलान्यास का कार्यक्रम है प्रस्तावित।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ का 9 मार्च को दौरा प्रस्तावित है। वह मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। इस दौरान वह मेरठ विकास प्राधिकरण की न्यू टाउनशिप का शिलान्यास भी कर सकते हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। सड़कों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। रात में भी गड्ढों को भरने का काम जारी है। सीएम योगी प्रदेश की सड़कों की स्थिति को लेकर पहले से ही सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को सड़कों से गड्ढे खत्म करने के निर्देश दिए हैं।
तैयारियों के मद्देनजर डीएम डॉ. विजय कुमार ने कुलपति और पीडब्लूडी अधिकारियों के साथ खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी भी दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ या दस मार्च को मेरठ आ सकते हैं। मेरठ दौरे में मुख्यमंत्री निमार्णाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का जायजा लेने के साथ मेरठ विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित न्यू टाउनशिप का शिलान्यास भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे से पहले डीएम डा. विजय कुमार सिंह ने कुलपति मेजर जनरल (रि.) दीप अहलावत के साथ खेल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
गत शनिवार को डीएम, कुलपति, एडीएम प्रशासन बलराम सिंह, एसडीएम सरधना नारायणी भाटिया, पीडब्लूडी के अभियंताओं के साथ सलावा स्थित निमार्णाधीन खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। डीएम ने निर्माण कार्य को और तेज करने की जरुरत बताई। निर्माण एजेंसी की ओर से बताया गया कि मेन बिल्डिग का निर्माण जून तक पूरा हो जाएगा।
अगस्त तक इतना कार्य हो जाएगा कि संचालन प्रारंभ किया जा सके। डीएम ने एसटीपी, पावर हाउस के निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि, मुख्यमंत्री का कोई आधिकारिक कार्यक्रम अभी नहीं आया है।
उत्तर प्रदेश शहरी विकास मंत्रालय ने विकसित देशों की तर्ज पर परतापुर में 750 एकड़ की अग्रणी टाउनशिप के निर्माण के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) को मंजूरी दे दी है। टाउनशिप को आगामी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के पास विकसित किया जाएगा, जिसका संचालन दो साल से कम समय में शुरू होने की संभावना है। वहीं, एमडीए की योजना परतापुर और मोहिउद्दीनपुर (भूड़बराल, परतापुर, छज्जूपुर-इकला) के बीच एक नई टाउनशिप विकसित करने की है। नई टाउनशिप से दिल्ली, नोएडा या गुड़गांव आने-जाने वालों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।
प्रस्तावित टाउनशिप का लक्ष्य आरआरटीएस कॉरिडोर के आसपास के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है, न केवल इसकी व्यावसायिक व्यवहार्यता सुनिश्चित करना है। बल्कि, पारगमन-उन्मुख विकास (टीओडी) को भी बढ़ावा देना है। टीओडी, जो अब विभिन्न विकसित और विकासशील देशों में एक मान्यता प्राप्त वैश्विक मानक है, सार्वजनिक परिवहन से पैदल दूरी के भीतर आवासीय, वाणिज्यिक और मनोरंजक स्थानों को अनुकूलित करने पर केंद्रित है।