सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में किंडरगार्डन ब्लॉक का उद्घाटन


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ कैंट स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में नये किंडरगार्डन ब्लॉक का उ‌द्घाटन भारत के सी.बी.एस.ई. परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज द्वारा किया गया। उद्घाटन के बाद किंडरगार्डन ब्लॉक की शिक्षिकाओं ने डाॅ. संयम का धन्यवाद करते हुए स्वनिर्मित कैण्डल्स एवं चॉकलेट हैम्पर गिफ्ट किये। मुख्य अतिथि डॉ. संयम भारद्वाज का स्वागत निदेशिका डॉ. हिमानी अग्रवाल द्वारा ग्रीन बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। नये ब्लाक में नर्सरी, एल.के.जी. एवं यू.के.जी. कक्षाओं को अत्याधुनिक एवं नवीनतम तकनीक से सुसज्जित किया गया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किंडरगार्डन प्रांगण को सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में रखा गया है। सभी कक्षाओं को मॉडयूलर फर्नीचर से सुसज्जित किया गया है जोकि नॉन टॉक्सिक मैटीरियल से बना है और स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक भी नहीं है। किंडरगार्डन ब्लॉक में इंट्रेक्टिव स्मार्ट बोर्ड की भी सुविधा रखी गई है जोकि लर्निंग विद फन के सिद्धांत पर आधारित है। तकनीकी ज्ञान के लिए बीस लैपटॉप से युक्त लैब भी किंडरगार्टन ब्लॉक में बनाई गई है। स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए योगा एवं मैडीटेशन का अलग से लर्निंग नेस्ट बनाया गया है। साथ ही प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सा कक्ष भी बनाया गया है। मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के आकर्षक झूले, खेल सामग्री के साथ-साथ इंडोर गेम्स की भी व्यवस्था की गई है। जबकि आगामी सत्र में प्री. नर्सरी कक्षा को आरंभ करने की भी घोषणा की गई। डॉ. संयम भारद्वाज ने किंडरगार्डन ब्लॉक की प्रशंसा करते हुए यहां आने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

साथ ही स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. ओपी अग्रवाल, निदेशिका डॉ. हिमानी अग्रवाल तथा स्कूल मैनेजमेंट की इस प्रगतिशील सोच की सराहना की। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल की प्रधानाचार्य एनपी सिंह, उप-प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी व सभी शिक्षकों को आगामी सत्र के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here