शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर में मामूली विवाद के चलते दोस्त ने दोस्त को गोली मार दी जिसके बाद आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है वहीं घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
अहमदनगर गली नंबर 8 के रहने वाले 17 वर्षीय समीर पुत्र साजिद की लोहिया नगर थाना क्षेत्र सो फुटा के रहने वाले फरमान से दोस्ती थी किसी बात को लेकर दोनों में रात विवाद हुआ था इसी को लेकर फरमान अहमद नगर गली नंबर 6 में पहुंचा और फोन कर समीर को बुला लिया जहां दोनों में कहा सुनी हुई और इसी दौरान फरमान ने अपने साथ ले तमंचे से समीर पर गोली चला दी गोली समीर की कमर को छुती हुई निकल गई, आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल समीर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।