– दुल्हैड़ा चुंगी के सामने रैपिड के निर्माणाधीन स्टेशन में लगी आग
– मौके पर कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास में जुटे, थाना पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रेफिक रोका।
मेरठ। बुधवार को पल्लवपुरम स्थित दुल्हैड़ाचुंगी पर निर्माणाधीन रैपिड के स्टेशन में आग लग गई। आग लगने पर वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक को रोक दिया। जिस कारण हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन हो गई।
निर्माणाधीन रैपिड स्टेशन पर आज कर्मचारी सरिया बांध रहे थे। सरिया बांधने के दौरान अचानक पीयर कैप मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने के बाद कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर नीचे उतरे और अन्य कर्मचारियों को सूचना दी। एकत्रित हुए कर्मचारियों हाइड्रा मंगाकर खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ट्रेफिक को रोक दिया, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो, जिस कारण जाम की स्थिति उत्पन हो गई। कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं, अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।