शारदा रिपोर्टर
मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में गढ़ रोड पर डॉ. आंबेडकर कॉलेज के पास मंगलवार रात एक खोखे में आग लग गई। कुछ ही देर में आग आसपास के खोखे और इनके पीछे झोपड़ियों तक पहुंच गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छह गाड़ी आग बुझाने में जुट गई। आग में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
मंगलवार देर रात गढ़ रोड पर डॉ. आंबेडकर कॉलेज के पास एक खोखे में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग आसपास के खोखों और झोपड़ियों तक पहुंच गई। खोखों के पीछे की झोपड़ियों तक भी आग पहुंच गई। बताया गया है कि इन झोपड़ियों में कई मूर्ति बनाने परिवार रहते हैं।
आग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की छह गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। आगजनी में परिवारों का सामान जलकर खाक हो गया। किसी तरह लोगों ने अपने बच्चों लेकर बाहर भागकर अपनी जान बचाई।