शारदा रिपोर्टर, मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र में हादसे में एक कैंटर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने जैसे-तैसे कैंटर चालक के शव को बाहर निकाला ही था कि शॉर्ट सर्किट से कैंटर में आग लग गई। घटना के चलते पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए उसके परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है।
बिहार का रहने वाला श्याम सुंदर रविवार की रात को दिल्ली के शाहदरा से कैंटर में गत्ता लोड करके फिटकरी स्थित एक फैक्ट्री में जा रहा था। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह लगभग सवा चार बजे श्याम सुंदर ने जैसे ही फिटकरी गांव के सामने हाईवे क्रॉस करने के लिए टर्म लिया, तभी उसकी गाड़ी आगे चल रहे एक दूसरे कैंटर से टकरा गई। हादसे में कैंटर सड़क पर पलट गया। जिसके चलते श्याम सुंदर कैंटर के केबिन में फंस गया। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह घायल श्याम सुंदर को कैंटर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर, थोड़ी ही देर बाद सड़क पर पलटे कैंटर में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। आग में लाखों का गत्ता भी जलकर खाक हो गया। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।