शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में जेण्डर रेशो, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा मतदाता, महिला मतदाता, ईपी रेशो की प्रगति की समीक्षा की गयी।जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि इस हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि बीएलओ एवं संबंधित कर्मचारियो के साथ बैठक कर चैक कराया जाये तथा ऐसे नाम जो मतदाता सूची से बाहर/जोडे जाने है, त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि तहसील, ब्लॉक स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियो के साथ बैठक आहूत कर मतदाता सूची से अवगत कराया जाये तथा संवाद स्थापित करते हुये मतदाता सूची का सुदृढीकरण एवं मतदाता प्रतिशत बढाये जाने हेतु उनका सहयोग प्राप्त किया जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा, एसडीएम सदर ओजस्वी राज, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।