मेरठ: देहरादून के रहने वाले सीडीए अधिकारी का मिला शव, मचा हड़कंप

Share post:

Date:

संगदिग्ध परिस्थितियों में मिला देहरादून के रहने वाले सीडीए अधिकारी का शव,

शव मिलने से मचा हड़कंप।


शारदा, मेरठ। रविवार को देहरादून के रहने वाले सीडीए अधिकारी का शव दिल्ली देहरादून बाईपास स्थित गांव के जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया। सीडीए अधिकारी का पोस्टिंग देहरादून के लेंस डाउन में था। और वह ट्रेनिंग के लिए मेरठ आया था। पूरे देश से 40 अधिकारी 10 दिन की ट्रेनिंग पर मेरठ पहुंचे थे और मृतक अपने साथियों के साथ सोया था। जंगल में शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुड़ गए।

देश के अन्य प्रदेशों से 10 दिन की ट्रेनिंग के लिए 40 सीडीए अधिकारी ट्रेनिंग के लिए मेरठ पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार 40 अधिकारियों में देहरादून का रहने वाला अंकित पवार भी मौजूद था अंकित पवार का पोस्टिंग देहरादून के लेंस डाउन में चल रहा है। अंकित के साथ मौजूद सीडीए अधिकारियों का कहना है कि रात में सभी साथ सोए थे। रविवार दोपहर अंकित का शव कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित गांव खड़ौली के जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान अधिकारियों ने अंकित के साथ मौजूद अधिकारियों से पूछताछ की। तो उन्होंने बताया कि अंकित साथ में ही सोया था लेकिन किस तरह वहां पहुंचा और उसके साथ क्या हुआ इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है।

पुलिस के अनुसार अंकित के पास उसका मोबाइल भी मौजूद नहीं है और नहीं घटनास्थल के निकट कोई वहां मिला है हालांकि पुलिस ने मृतक अधिकारी के शव को मोर्चरी भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

अंकित का शव सीडीए कार्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर जगल में मिलने से साथी अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं घटनास्थल पर दौराला और थाना पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल के नमूने लिए हैं और मामले की जांच में जुट गई है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...