– लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम-एसएसपी पहुंचे विश्वविद्यालय
शारदा न्यूज़, मेरठ। लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में स्ट्रांग रूम आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लोकसभा, विधानसभा और नगर निगम निर्वाचन की मतगणना कई दशक से परतापुर स्थित कताई मिल में होती आ रही है। लेकिन अब वहां बने कक्ष और उनके ऊपर पड़ी टिन शेड जीर्णशीर्ण हो चुके हैं। ऐसे में वहां पर स्ट्रांग रूम बनाना खतरे से खाली नहीं है। इसके साथ ही प्रशासन को कताई मिल परिसर में व्यवस्था बनाने में भी मोटा खर्च करना पड़ता है, जिसे लेकर परेशानी होती है।
ऐसे में इस बार जिला प्रशासन कृषि विश्व विद्यालय में मतगणना कराने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। क्योंकि यहां का परिसर काफी बड़ा है और प्रशासन को व्यवस्था बनाने में भी ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। इसके साथ ही आवागमन में भी सुविधा होगी।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।