मेरठ कॉलेज इग्नू केंद्र को मिला एमएससी मैक्स का नया व्यावसायिक कोर्स

Share post:

Date:

इग्नू बी एड में आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी


मेरठ। देश के सबसे बड़े केंद्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण इग्नू अध्ययन केंद्र मेरठ कॉलेज को एक नए व्यावसायिक कोर्स चलाने की अनुमति प्रदान की है। इस कोर्स का नाम एमएससी मैक्स है। इसका पूरा नाम एम एस सी इन मैथमेटिक्स विद एप्लीकेशन इन कंप्यूटर साइंस है।

यह एक व्यावसायिक कोर्स होगा जिसकी अवधि 2 वर्ष की होगी और इस व्यावसायिक कोर्स में एमएससी मैथ एवं एमसीए यानी मास्टर ऑफ कंप्यूटर साइंस का मिला जुला पाठ्यक्रम होगा। यह कोर्स आईटी क्षेत्र में, सेवा के क्षेत्र में एवं रिसर्च एवं इंडस्ट्री के क्षेत्र में अत्यंत ही प्रभावशाली साबित होगा। इस कोर्स का डिजाइन इग्नू के स्कूल ऑफ साइंस ने किया है।  यह कोर्स ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड में चलाया जाएगा।

इग्नू नोएडा रीजनल सेंटर के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अमित चतुर्वेदी ने बताया कि इस कोर्स का माध्यम केवल अंग्रेजी भाषा होगी और इसमें ऐसा हर विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है जिसने बीएससी मैथ से किया हो या एन ई पी से संबंधित ग्रेजुएशन में गणित एक मेजर विषय के रूप में पढ़ा हो। आज दिनांक 30 जनवरी 2025 को दोपहर 3:00 बजे एक कार्यक्रम में मेरठ कॉलेज के सचिव श्री विवेक गर्ग, प्राचार्य डॉ मनोज कुमार रावत एवं इग्नू केंद्र के डायरेक्टर प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने संयुक्त रूप से मेरठ कॉलेज के ऐतिहासिक कमेटी हॉल में इस नए व्यावसायिक कोर्स को लांच किया।

डॉ चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि यह व्यावसायिक कोर्स 64 क्रेडिट का होगा जिसमें 34 क्रेडिट के कोर कोर्सेज, 26 क्रेडिट के इलेक्टिव कोर्सेज एवं चार क्रेडिट का एक प्रोजेक्ट होगा जिसे छात्र को अधिकतम 4 वर्षों में पूरा करना होगा। मेरठ कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि इस व्यवसायिक कोर्स में प्रथम सेमेस्टर में पांच पेपर दूसरे सेमेस्टर में तीन पेपर होंगे और इनका कोर्स प्रोग्रामिंग, डाटा स्ट्रक्चर, लिनियर अलजेब्रा, रियल एनालिसिस, न्यूमेरिकल सॉल्यूशंस एवं कोडिंग इत्यादि रहेंगे। इग्नू केंद्र के संबंध में डॉक्टर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि चारों सेमेस्टर की इस कोर्स की फीस 4800 रुपए प्रति सेमेस्टर रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आयुष मंत्रालय की समिति में सदस्य बने वाजपेयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय...

96 सिटी बसें कंडम, पांच लाख यात्रियों की बढ़ी परेशानी

400 ड्राइवर-कंडक्टर की नौकरी पर संकट, विभाग ने...

मेरठ को पहचान देगा दो किमी का पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली पाथवे

ओपन थियेटर के साथ, जुहू चौपाटी की तरह...

Meerut News: जानलेवा हमले के आरोपी को नहीं किया जा रहा गिरफ्तार, पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से की शिकायत

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र भागीरथी एनक्लेव में...