शारदा न्यूज़, मेरठ। मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल शिव शक्ति नगर स्थित में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंगलवार को एक भव्य मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।
मानव श्रृंखला का शुभारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती वीनू अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया । प्रबंधक राहुल केसरवानी ने सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला में पैदल चलकर सबका होंसला अफजाई किया। मानव श्रृंखला में कक्षा 9 वी एवं 11वीं के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता निभाई । सभी प्रतिभागियों के द्वारा लगाए गए भारत माता के जयकारे एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयकारों ने समस्त वातावरण को गुँजायमान कर दिया।
यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वीनू अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में यातायात के नियमों की जानकारी के साथ-साथ बच्चों को शपथ दिलाई गई । उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिंग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। बिना लाइसेंस गाड़ी ना चलाएंँ और ना ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। घर में जाकर अपने अभिभावक और पड़ोसियों को भी अपने माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।
प्रबंधक राहुल केसरवानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया। यह गतिविधि विभागाध्यक्षा श्रीमती सारिका सिंघल एवं शिल्पी बिरकिट के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई।