- फैक्ट्री में काम कर रहे चार कारीगरों को पकड़ा,
- भारी मात्रा में नकली रेग्युलेटर बरामद।
मवाना/मेरठ । लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत किदवाई नगर में चोरी छिपे नकली रेग्युलेटर बनाने वाले माफिया शादाब पुत्र गफ्फार की फैक्ट्री पर मुखबिर की सूचना पर डीएम दीपक मीणा के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर संग छापामारी की। सिटी मजिस्ट्रेट एवं लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर की छापामारी में फैक्ट्री में भारी मात्रा में नकली रेग्युलेटर बरामद किए और चार कारीगरों को भी हिरासत में ले लिया है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि काफी समय से फैक्ट्री संचालन किया जा रहा था और सरकारी लोगो लगाकर बाजार में सप्लाई कर रहे थे। सिटी मजिस्ट्रेट एवं लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर पकड़े गए चारों कारीगरों से पूछताछ करने में जुटी है।
लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर ने बताया कि फैक्ट्री संचालक शादाब शहर से लेकर देहात क्षेत्र में गैस की रिफ्लिंग करने एवं छुटभैया गैस की दुकान खोल कर बैठे व्यापारियों को नकली रेग्युलेटर की सप्लाई कर रहा था। पुलिस फैक्ट्री मालिक को दबोचने के लिए दबिश देने में जुटी हुई है।