शारदा न्यूज़, मेरठ। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 शासन, समाज कल्याण के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शासनादेश 28 अगस्त 2023 में दिये गये निर्देशो एवं 02 नवम्बर 2023 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में मुख्यालय स्तर पर जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में उनके द्वारा 23 नवम्बर 2023 को प्रातः 09 बजे से विरासत रिसोर्ट, हसनपुर कदीम गढ रोड मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर लगभग 300 जोडो को लाभान्वित किया जायेगा।