शारदा न्यूज़, मेरठ: एसडीएम मवाना कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने वाले किसान जगबीर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत की खबर है। वहीं जगबीर की मौत से ग्रामीणों में भारी रोष है। किसान की मौत की खबर से पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है। वही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया गया।
मवाना में खुद को आग लगाने वाले किसान जगबीर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने की खबर है। वहीं, किसान की मौत से पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, किसान का शरीर 70 फीसदी जल गया था, जिसके बाद उसे मेरठ के लिए रेफ किया गया था। वहीं, शनिवार को अस्पताल में उपचार के दौरान किसान जगबीर की मौत की खबर सामने आ रही है।
अस्पताल के प्रबंधक ने बताया कि जगबीर की मृत्यु हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उधर, किसान की मौत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। हस्तिनापुर के अलीपुर मोरना गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/family-members-are-adamant-on-demanding-action-against-the-culprits/
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/meerut-farmer-attempts-self-immolation-outside-sdm-office/
[…] […]