मेरठ: नाले में गिरने से व्यापारी की मौत, परिवार में मचा हाहाकार, दो बहनों का इकलौता भाई था मृतक

Share post:

Date:

  • ओडियन नाले में गिरने से व्यापारी की मौत,
  • परिवार वालों में मचा हाहाकार,
  • दो बहनों का इकलौता भाई था मृतक।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित ओड़ियन नाला चर्चाओं में है नाले में गिरकर कितने लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसी ही एक घटना मंगलवार देर रात्रि की है जहां दोस्तों के साथ नाले की दीवार पर बैठा था इसी दौरान व्यापारी नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। दोस्तों के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने घटना स्थल पर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम की टीम को बुलवाकर व्यापारी के शव को नाले से निकलवाया जिसके बाद परिवार वालों में हाहाकार मच गया। वहीं मृतक व्यापारी के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

दरअसल बताया गया कि भगवतपुर निवासी निमेष अग्रवाल पुत्र अखिलेश अग्रवाल मंगलवार देर रात्रि ओडियन नाले की दीवार पर बैठकर अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान निमेष नाले में गिर गया जिसके बाद उसके दोस्तों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जमकर हंगामा कर दिया।

मामले की जानकारी मिलने पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और नगर निगम की टीम को बुलवाकर निमेष केशव को नाले से निकलवाया, निमेष के परिवार वाले उसे निकट के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यापारी की मौत की जानकारी मिलने पर मृतक व्यापारी के परिवार वालों में हाहाकार मच गया।

वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने लगी लेकिन परिवार वालों ने मृतक व्यापारी का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...