शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। 64 वर्षों से श्री रामलीला का आयोजन मेरठ के भैसाली मैदान में होता आ रहा है। इस वर्ष होने वाली रामलीला को लेकर आज प्रातः 10 बजे भूमि पूजन का आयोजन श्री रामलीला कमेटी मेरठ छावनी द्वारा किया गया।
जिसमें मेरठ के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व 13 अक्टूबर को भगवान शंकर की भव्य बारात और 14 अक्टूबर से शुरू होने वाली श्री रामलीला को लेकर भगवान राम का पूजन किया गया और भैसाली मैदान में बास का पूजन भी किया गया। भूमि पूजन के दौरान काया कला केंद्र द्वारा गणेश वंदना भी की गई ।