शारदा न्यूज़, मेरठ। रामलला के विशाल मूर्ति स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में सदर धर्मपुरी में घर-घर अक्षत बांटे गए। इस अवसर पर कामेश, सतीश भाटिया, नितिन बालाजी सहित विभिन्न सदस्यों ने लोगों को आयोध्या के अक्षत बांटे।
मौके पर सतीश ने बताया कि जैसा की विदित है 500 वर्षों के संघर्ष के बाद आने वाली 22 जनवरी को भगवान श्री राम का विग्रह अपने मंदिर में स्थापित होने जा रहा है। इसीलिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का निमंत्रण संपूर्ण क्षेत्र में दिया जा रहा है। सभी को निवेदन कर रहे हैं कि वो इस दिन अपने तरीके से इस कार्यक्रम में हिस्सा बने अपने आसपास के मंदिर अवश्य जाए घर में दीपक भी जलाए..।
इस अवसर पर कामेश, सतीश भाटिया, नितिन बालाजी, श्याम भरत कंसल श्याम अग्रवाल अनुज गोयल निशातं बैनर्जी राजू संगीत मांगलिक आदि मौजूद रहे।