– एक माह से अधिक समय से पूरा नहीं हुआ अमहद रोड का निर्माणकार्य
– शहर का दिल कहे जाने वाले घंटाघर पर रोजाना लग रहा भीषण जाम
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। घंटाघर से लेकर जलीकोठी चौराहे तक जाने वाली अहमद रोड का निर्माणकार्य पिछले एक माह से ज्यादा समय से चल रहा है। लेकिन कछुआ चाल से चल रहे निर्माणकार्य की वजह से रोजाना यहां भीषण जाम लगा रहता है। यहां तक की जिला अस्पताल भी इसक जद में आने के बाद मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को एक बार फिर घंटाघर से लेकर जलीकोठी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। घंटो तक लोग जाम में फंसे रहे और रेंगते हुए अपने गंतव्य की ओर जाने को मजबूर होते नजर आए। जब से अहमद रोड का निर्माणकार्य आरंभ हुआ है इस सड़क पर व्यापारियों का भी धंधा चौपट होता जा रहा है। जबकि यहां बड़ी संख्या में बेहद अहम व्यापारिक संस्थान है। कई बैंड वालों का भी इसी सड़क पर आॅफिस है लेकिन इस बार शादियों के मौसम में यहां भी बैंड बुक कराने के लिए लोग नहीं पहुंचे।
– जिला अस्पताल आने वाले मरीज भी हलकान
अहमद रोड पर ही प्यारे लाल जिला अस्पताल है जिसमें रोजाना बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते है। इनमें वही मरीज है जिनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। लेकिन बदहाल सड़क होने की वजह से जिला अस्पताल में मरीजों को पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी ऐसे मरीजों को होती है जो जिले के बाहरी क्षेत्रों से यहां आते है।
– कब पूरा होगा सड़क का निर्माणकार्य
बताया जा रहा है अहमद रोड का निर्माणकार्य नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। इसके लिए शासन से अच्छा-खासा बजट भी आया है जिससे तय समय सीमा में सड़क का निर्माण पूरा कराया जाए। लेकिन पिछले डेढ़ माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी सड़क पर आभीतक केवल एक ओर खोदाई ही जारी है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी और लंबे समय तक आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।