शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र से एक लड़की को भगाने के मामले में सहयोग करने के आरोप में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र का नाम मुकदमे में लिखने पर छात्र ने खुद को निर्दोष बताते हुए एसएसपी को शिकायत पत्र देकर मुकदमे को समाप्त करने की गुहार लगे हैं।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र को फर्जी मुकदमे में फँसाने की साजिश पीएचडी के छात्र अर्चित चौहान पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी रसूलपुर औरंगाबाद,थाना भावनपुर मेरठ का निवासी है। कुछ दिनो पहले रसूलपुर औरंगाबाद गाँव के ही हर्ष नामक युवक गाँव की ही संध्या नाम की लड़की को लेकर गाँव से चला गया था। हर्ष ग्राम समाज के तौर पर अर्चित चौहान की पट्टी का है, उसने बृहस्पतिवार को एसपी आॅफिस पहुंच कर बताया कि इस प्रकरण से उसका कोई लेना देना नहीं है गाँव के ही कुछ लोगो ने साजिश के तहत रंजिशन अर्चित चौहान को मुकदमे में फँसाने के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिलवाया था।
उसका कहना है कि आरोपी उसकी छवि धूमिल कराने का प्रयास कर रहे है। बृहस्पतिवार को अर्चित चौहान ने एसएसपी से मिलकर मामले में निष्पक्ष जाँच की माँग की है ।