शारदा न्यूज, मेरठ। मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल शिव शक्ति नगर स्थित में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल (कृमि नियंत्रण) की दवा खिलाई गई।
प्रधानाचार्या वीनू अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि दवा पेट में कीड़ों को समाप्त करने के लिए दी जाती है। पेट में कीड़े होने की स्थिति में यह दवा देने पर बच्चों को हल्के से चक्कर या उल्टी हो सकती है , इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रबंधक महोदय राहुल केसरवानी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एल्बेंडाजोल दवा एक सुरक्षित दवा है। इस दवा से कोई साइड- इफेक्ट नहीं है। विद्यार्थियों को यह दवाई नि:शुल्क दी गई । बच्चों को दवाई देने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई ।दवाई देते वक्त सभी शिक्षकों के द्वारा दस्ताने पहने गए ।सभी बच्चे अपनी पानी की बोतल स्वयं लेकर आए तथा सभी बच्चों को एक दिन पहले ही उचित मात्रा में नाश्ता करके आने की हिदायत दी गई । इसमें 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को पूरी गोली दी गई।