मेरठ। मंगलवार को गढ़ रोड स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय (मेडिकल कॉलेज) में भारत विकास परिषद् की महानगर शाखा द्वारा सौंदरीयकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान मेडिकल परिसर में पौधारोपण किया गया।
अभियान की शुरूआत मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने पौधारोपण कर की। अभियान को लेकर डॉ. गुप्ता ने बताया कि मेडिकल परिसर के सौंदरीयकरण से यहां आने वाले मरीजो को काफी सुविधा होगी। अभियान के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान, डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक, डॉ. सुमित उपाध्याय व भारत विकास परिषद मेरठ की महानगर शाखा के अध्यक्ष संजय कुमार जैन, सचिव सुरेश चन्द, कोषाध्यक्ष शैलेश जैन व महिला संयोजिका छवि जैन आदि उपस्थित रहे।