एसपी देहात ने राजस्व टीम संग किया भूमि निरीक्षण, कराई पैमाइश
  • सीओ आशीष शर्मा ने नक्शा पास कराने का दिया आदेश,
  • मवाना-हस्तिनापुर रोड़ पर जल्द खुलेगी महिला परामर्श चौकी।

शारदा न्यूज़, मवाना। मवाना-हस्तिनापुर रोड़ स्थित काफी समय से खाली पड़ी पुलिस विभाग की करीब 890 मीटर भूमि को लेकर एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ आशीष शर्मा ने नायब तहसीलदार अंकित तोमर को साथ लेकर राजस्व टीम ने भूमि की पैमाइश कराई।

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि शासनादेश पर देहात में महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न जैसे आदि मामलों का निस्तारण कराने के लिए महिला परामर्श चौकी को खोला जाएगा। इसी के अनुरूप शनिवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस विभाग की आवंटित भूमि का निरीक्षण कर सीओ आशीष शर्मा को खाली कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ आशीष शर्मा ने मौके का स्थलीय निरीक्षण कर जमीन की फीता डाल कर पैमाइश कराई। इस मौके पर नायब तहसीलदार अंकित तोमर ने पुलिस विभाग की आवंटित भूमि का जल्द नक्शा जारी कर जमीन पर बोर्ड चस्पा करने की बात रखी।

 

 

 ‌  मवाना-हस्तिनापुर रोड़ स्थित रोडवेज बस स्टैंड के समीप काफी समय से खाली पडी पुलिस विभाग, सहकारी समिति, नगरपालिका आदि चार विभागों की करीब तीन हजार मीटर भूमि पर आवंटित पुलिस विभाग की करीब आठ सौ नब्बे मीटर जमीन की पैमाइश को एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ आशीष शर्मा ने राजस्व विभाग की टीम द्वारा कराया गया।

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि शासनादेश पर महिलाओं के लिए परामर्श केंद्र एवं महिला पुलिस चौकी को खोला जाएगा। देहात अंतर्गत आने वाले सभी थानों में महिला संबंधित आने वाले सभी समस्याओं को मवाना महिला चौकी पर सुनवाई की जाएगी। इसी क्रम में शनिवार को एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ आशीष शर्मा ने मौके का स्थलीय निरीक्षण कर जमीन की फीता डाल कर पैमाइश कराई।

इस मौके पर नायब तहसीलदार अंकित तोमर ने पुलिस विभाग की आवंटित भूमि का जल्द नक्शा जारी कर जमीन पर बोर्ड चस्पा करने की बात रखी।

सीओ आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग की भूमि की जल्द सफाई कराकर महिला पुलिस चौकी का बोर्ड चस्पा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here