सरकारी भूमि कब्जाने पर दबंगों को लगाई थी फटकार, ईओ पर हमला करने का किया प्रयास।
नपं कर्मचारीयों ने की नगर की सफाई ठप, कार्रवाई की मांग उठाई।
मवाना। नगर पंचायत फलावदा की करोड़ों रुपये की सरकारी बेशक कीमती जमीन पर 25 वर्षों से भूमाफिया द्वारा कब्जाए जाने पर 5 दिन पूर्व न्यायालय से मिले खाली कराए जाने के आदेश पर नगर पंचायत ईओ पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और बाबा का बुल्डोजर चलाने के निर्देश दिए। रविवार को टीम के साथ पहुंचे ईओ फलावदा पर भूमाफियाओं ने दबंगई दिखाते हुए जमीन पर नगर पंचायत द्वारा लगाया गया बोर्ड उखाड़ कर फेंक दिया और जान से मारने की धमकी दे डाली। सूचना बाद पहुंचे नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सचिन पंवार के साथ दबंगों ने जानलेवा हमला कर बेहरमी से पिटाई कर दी। दबंगों द्वारा घटना करने बाद ईओ सचिन पंवार टीम को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। इसी दौरान भूमाफियाओं भी थाने में आ धमके और फलावदा एसओ धमेंद्र उपाध्याय के सामने ही अपनी दबंगई दिखाते हुए ईओ सचिन पंवार का गला दबा दिया।
ईओ ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई। ईओ ने पुलिस को बताया कि पाच दिन पूर्व नगर पंचायत की संपत्ति होने का बोर्ड लगा दिया था लेकिन दबंगों ने रविवार को नगर पंचायत की सरकारी भूमि पर लगा हुआ बोर्ड उखाड़ दिया था। ईओ सचिन पंवार द्वारा विरोध करने पर दबंगो ने गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से बलकटी, दराती व धारदार हथियारों से जानलेवा हमले करने का प्रयास किया गया था लेकिन ईओ सचिन पंवार ने बमुश्किल अपनी जान बचाई थी। घटना की तहरीर देने पर भी पुलिस ने ईओ की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। सोमवार को गुस्साएं नगर पंचायत कर्मियों ने पुलिस एवं दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाते हुए प्रदर्शन किया और नगर की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप कर दी है। पीड़ित ईओ सचिन पंवार ने सुभाष, रामभजन, अमरीश, प्रदीप, सुरेश, जगरेश रामभजन, ओमी, उमा सुभाष, राहुल आदि निवासी फलावदा को नामजद किया गया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर ईओ के पक्ष मे नगर पंचायत साथ आ गये और हंगामा कर दिया मामले की जानकारी मवाना एसडीएम अखिलेश यादव को दी।
एसडीएम अखिलेश यादव ने थाने में पहुंचकर दोनों पक्षों से उक्त भूमि से संबंधित प्रमाण पत्र लेकर जांच करने का आश्वासन दिया। नगर पंचायत ईओ सचिन पंवार के साथ हुई घटना के मामले पुलिस द्वारा दबंगो के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से गुस्साए नगर पंचायत के कर्मचारियों ने नगर की सफाई व्यवस्था ठप करते हुए हड़ताल कर दी।
कर्मचारियों का कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस गिरफ्तार नहीं करती तब तक नगर की सफाई व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था बंद रहेगी। आरोप है कि ईओ सचिन पंवार पर हुए जानलेवा हमले में थाना एसओ धमेंद्र उपाध्याय द्वारा रिपोर्ट दर्ज नही करने प्रदर्शन किया और कस्बे के बस स्टैंड स्थित कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया और बस स्टैंड से लेकर नगर पंचायत कार्यालय तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली।
फलावदा ईओ सचिन पंवार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसएसपी रोहित सजवाण, डीएम दीपक मीणा को दी कहां कि फलावदा थाना प्रभारी की सांठगांठ से दबंगों ने उनपर पुलिस के सामने हमला किया है। इसी परिप्रेक्ष में ठोस कार्रवाई की जाए।
इस संबंध में थाना प्रभारी धीरेंद्र उपाध्याय का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।