मवाना। वकीलों पर हापुड़ में हुई लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर वकीलों का आक्रोश प्रतिदिन बढ़ता दिखाई दे रहा है। गुरुवार को मवाना बार एसोसिएशन के वकीलों की हड़ताल के साथ प्रदर्शन जारी रहा।
मवाना बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीबल्लभ एडवोकेट के नेतृत्व में वकीलों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। गुरुवार को भी आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अपने चैंबरो पर ताला लगाकर कार्य से विरत रहे तो वहीं रजिस्टार कार्यालय पर तालाबंदी कर धरने पर बैठे रहे। रजिस्टार कार्यालय पर तालाबंदी होने से बैनामा कराने वाले स्वामियों को काफी पांचवें दिन दिक्कतो का सामना करना पड़ा।
वकीलों ने विरोध प्रदर्शन कर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग पर अडे रहे। मवाना बार एसोसिएशन मवाना के बैनर तले किया गया विरोध प्रदर्शन दोपहर तीन बजे तक चला।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीवल्लभ एडवोकेट की अध्यक्षता में मवाना तहसील परिसर में स्थित रजिस्टार कार्यालय के बाहर बार एसोसिएशन मवाना द्वारा तालाबंदी कर अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा। इस मौके पर तहसील परिसर में स्थित सभी वकील मौजूद रहे।