दौराला। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तहत विकास खंड दौराला स्थित एमबी फार्म हाऊस में बुधवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विवाह में वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यातिथि केंद्रीय राज्य मंत्री काफिले के साथ वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे।
बीडीओ बीपीसिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खंड दौराला,सरूरपुर खुर्द, रजपुरा, सरधना,मेरठ, जानी खुर्द, रोहटा नगरपंचायत दौराला,हर्रा, खिवाई, लावड, नगरपालिका सरधना वमेरठ नगर निगम सहित 288 जोड़ों का सामूहिक विवाह हिंदू व मुस्लिम रीति रिवाज के साथ विधि-विधान से संपन्न कराया हुआ। संचालन मनिंदर विहान व राजन वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से किया।
सामूहिक विवाह समारोह में 110 मुस्लिम युवक युवतियों का निकाह, मौलाना अरसद,अनस गालिब, सफाहद, महताब, मोनूद्दीन और सन्नवर अली ने निकाह संपन्न कराया। पंडित आचार्य शुभम आचार्य हिंदू रीति रिवाज के तहत विधि विधान से मंंत्रों उच्चारण कर 178 वर-वधु से एक दूसरे के गले में जयमाला पहनकार सात फेरों के साथ संपन्न कराए। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन मेरठ बागपत विमल शर्मा, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, दौराला मंडलाध्यक्ष मनिंदर विहान,चेयरमैन दौराला देवेन्द्र सिंह, ईओ दौराला करिश्मा सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार, पार्षद राकेश गुप्ता,एडीओ समाज कल्याण मनोज कुमार, दौराला व्यापार संघ अध्यक्ष हरपाल चौहान,भाजपा नेता राहुल देव,ललित चौहान, डा.कुलदीप,ब्रहपाल चौहान,भूमि विकास बैंक चेयरमैन हरेंद्र अहलावत आदि ने सामूहिक विवाह समारोह में शामिल वर-वधु पर पुष्प वर्षा करते हुए आशिर्वाद दिया।