मेरठ। बुढ़ाना गेट स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को धर्मवीर वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस मनाया गया।
इस दौरान अध्यात्म मुनी और पंडित इंद्राज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए जबकि राजेंद्र शास्त्री ने यज्ञ संपन्न कराया। समारोह में भजन गायक घनश्याम प्रेमी, भूपेंद्र और अथर्व ने स्वामी दयानंद के उपकारों को भजन के माध्यम से लोगों को सुनाया गया। पंडित इंद्राज अध्यात्म मुनि को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान सुशील बंसल, दीपक, योगेश, नरेश, अनिल गुप्ता, तरुण रस्तोगी, गीता बंसल आदि उपस्थित रहे।